
कलक्टरी परिसर में ग्रामीणों ने बजाई थालियां, आखिरकार क्या है माजरा…






बीकानेर। कतरियासर स्थित जसनाथ जी मंदिर में पिछले साल हुई चोरी के मामले का अब तक खुलासा नहीं होने से आक्रोशित ग्रामीणों ने आज बीकानेर कलेक्ट्रेट परिसर में थालियां बजाकर विरोध जताया। गौरतलब है कि 17 अप्रैल 2023 को जसनाथ जी मंदिर में चोरी की वारदात हुई थी, जिसमें चोर चांदी का छत्र चोरी कर ले गए थे। घटना को एक साल से अधिक समय बीत जाने के बाद भी पुलिस अब तक चोरों का सुराग नहीं लगा पाई है। चोरी की घटना का खुलासा और चांदी का छत्र बरामद करने की मांग को लेकर ग्रामीण पिछले कई दिनों से धरने पर बैठे हुए हैं। आज उन्होंने पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने थालियां बजाकर पुलिस प्रशासन के प्रति नाराजगी जाहिर की। धरनार्थियों का कहना है कि जब तक चोरी का खुलासा नहीं होगा और दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका आंदोलन जारी रहेगा।

