
बीकानेर: एलडीसी और सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे इतने करोड़ रुपए






बीकानेर: एलडीसी और सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगे इतने करोड़ रुपए
बीकानेर। सरकारी महकमों में एलडीसी और सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 1.38 करोड़ रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने जांच शुरू की है। शिवबाड़ी में होटल वैभव के पास रहने वाले रविप्रकाश की ओर से इस्तगासे के जरिये व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगाशहर निवासी हाल श्रीगंगानगर निवासी जयगणेश सोनी, उसकी पत्नी सीमा सोनी, गंगाशहर निवासी ओमप्रकाश सोनी, चौखूंटी फाटक के पास निवासी मनोज सोनी और गंगाशहर में भट्टड़ स्कूल के पास निवासी लोकेश सोनी ने आपसी मिलीभगत और साजिश रचकर सरकारी विभाग में एलडीसी और सफाईकर्मी की नौकरी दिलाने का झांसा दिया और कई लोगों से रुपए ऐंठकर कुल 1.38 करोड़ रुपए हड़प लिए। जुलाई, 23 में परिवादी के मित्र मनोज सोनी के जरिये जयगणेश से मुलाकात हुई।
मनोज ने कहा कि जयगणेश की अधिकारियों में जान-पहचान है जो पुत्रवधु माला को सफाई कर्मचारी की नौकरी दिला देगा। उसके बाद आरोपियों ने अन्य लोगों को भी सफाईकर्मी लगाने का झांसा दिया और प्रति केंडिडेट 4 लाख रुपए लिए। सितंबर, 23 में आरोपियों ने एलडीसी भर्ती, 18 में भी नौकरी दिलाने के नाम पर प्रति कैंडिडेट 9 लाख रुपए लिए। इस तरह कुल 1.38 लाख रुपए हड़प लिए और बाद में ना तो नौकरी दिलाई और ना ही रुपए वापस लौटाए। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है जिसकी जांच हेड कांस्टेबल धर्मवीर को सौंपी गई है।

