
लापरवाही बनी जानलेवा, चलती ट्रेन में सिर टकराने से किशोर की मौत





लापरवाही बनी जानलेवा, चलती ट्रेन में सिर टकराने से किशोर की मौत
लूणकरणसर। धीरेरा रेलवे स्टेशन के पास एक दर्दनाक हादसे में 16 वर्षीय किशोर की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, बाड़मेर-ऋषिकेश एसप्रेस ट्रेन में सवार उार प्रदेश के सहारनपुर निवासी सोयब पुत्र वहाब चलती ट्रेन में बाहर झांकने के दौरान हादसे का शिकार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सोयब ट्रेन के दरवाजे पर खड़ा होकर बाहर झांक रहा था, तभी
रेलवे लाइन के पास लगे पोल की लोहे की सीढ़ी से उसका सिर जोरदार टकरा गया। टक्कर इतनी भीषण थी कि उसके सिर के चिथड़े उड़ गए और पोल की सीढिय़ाँ भी मुड़ गईं। गंभीर चोट लगने से किशोर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना की जानकारी मिलते ही टाइगर फोर्स के राकेश मूंड और राजू कायल एंबुलेंस सहित मौके पर पहुंचे। रेलवे पुलिस के पहुंचने के बाद शव को टाईगर फोर्स की एंबुलेंस से लूणकरणसर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया, जहाँ पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। राकेश मूंड ने बताया कि मृतक अपने भाई के साथ लकड़ी का काम करने के लिए जोधपुर जा रहा था। यात्रा के दौरान उसने ट्रेन के दरवाजे से बाहर देखने की कोशिश की और तभी यह हादसा हो गया। राजू कायल ने बताया कि घटना इतनी अचानक हुई कि मृतक का भाई ट्रेन की चेन तक नहीं खींच पाया और घबराहट में बीकानेर उतरकर किसी तरह लूणकरणसर वापस पहुँचा। यह हृदयविदारक हादसा एक बार फिर याद दिलाता है कि चलती ट्रेन में लापरवाही पलभर में जान ले सकती है।




