
बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव! फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, 1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र





बोर्ड एग्जाम में बड़ा बदलाव! फरवरी में होंगी 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं, 1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र
जयपुर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 10वीं और 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं अब मार्च की बजाय फरवरी में कराने का प्रस्ताव किया गया है। शिक्षा विभाग की ओर से बुधवार को हुई बैठक में यह सुझाव सामने आया।
प्रस्तावित तिथियों के मुताबिक, बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी से 12 मार्च तक आयोजित की जा सकती हैं। इसी तरह कक्षा 9वीं और 11वीं की अंतिम परीक्षाएं 10 मार्च से 25 मार्च तक कराने का प्रस्ताव है।
बता दें कि पहले इन परीक्षाओं की तिथियां 23 अप्रैल से 8 मई तय की गई थीं। वहीं, कक्षा 9 से 12 तक की अद्र्धवार्षिक परीक्षाएं, जो पहले 12 से 24 दिसंबर तक होनी थीं, अब 11 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच आयोजित करने का सुझाव दिया गया है।
शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इस बदलाव से एक शैक्षणिक सत्र में पढ़ाई के दिनों की संख्या 180 से बढक़र 210 से 220 तक हो जाएगी। स्कूल शिक्षा सचिव कृष्ण कूनाल ने बताया, नया सत्र 1 अप्रैल से शुरू करने की योजना है।
उन्होंने कहा, इस बदलाव से शिक्षण कार्य राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप होगा। छात्रों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अधिक समय मिलेगा और सीबीएसई कैलेंडर के समान सत्र होने से नामांकन में भी वृद्धि की उम्मीद है।

