
पिकअप व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत





पिकअप व बाइक की आमने सामने की टक्कर में बाइक सवार की हुई दर्दनाक मौत
बीकानेर। हाइवे पर हेमासर फांटे के पास एक बाइक और पिकअप में आमने सामने की टक्कर हो गई है। टक्कर में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है और उसके साथ उसकी पत्नी गंभीर घायल हो गई है। महिला को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। पुलिस दल मौके पर पहुंच गया है। एपीजे अब्दुल कलाम वेलफेयर सोसायटी की एंबुलेंस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को लेकर उप जिला अस्पताल पहुंची। बाइक से टकरा कर पिकअप भी पलट गई। पिकअप सवार मौके से भाग छूटे। मौके पर हाइवे पेट्रोलिंग टीम ने पहुंच कर बाइक व पिकअप को हाइवे से हटवाकर रास्ता क्लीयर करवाया है। दुर्घटना में मृतक व घायल की जानकारी मानवीय संवेदनाओं के चलते प्रकाशित नहीं किए जा रहें है। परिजनों के पहुंचने के बाद पूरी सूचना का प्रकाशन किया जाएगा।

