
गैंगस्टर ने बिजनेसमैन को दी जान से मारने की धमकी, इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेगी





गैंगस्टर ने बिजनेसमैन को दी जान से मारने की धमकी, इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेगी
खुलासा न्यूज़। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हरि बॉक्सर ने अमेरिका से कॉल कर एक बिजनेसमैन और उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी। धमकी देते हुए हरि बॉक्सर ने कहा कि “इतनी गोलियां दागूंगा कि सात पीढ़ियां याद रखेंगी।” नारायण विहार थाने में पीड़ित बिजनेसमैन ने इस मामले में FIR दर्ज करवाई है।
पुलिस के अनुसार, पीड़ित बिजनेसमैन 5 से 12 अक्टूबर तक अपने परिवार के साथ कनाडा के आधिकारिक दौरे पर थे। 9 अक्टूबर को विदेश के दो मोबाइल नंबरों से कॉल आया। कॉल रिसीव करने पर कॉल करने वाले ने खुद को हरी बॉक्सर बताते हुए कहा कि उसकी जानकारी यूट्यूब और गूगल पर मिल जाएगी। बातचीत के दौरान उसने लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य होने का दावा करते हुए गाली-गलौज की और परिवार को गोलियों से मारने की धमकी दी।
पीड़ित ने तुरंत ईमेल और वॉट्सऐप के जरिए जयपुर कमिश्नरेट में शिकायत दर्ज कराई। भारत लौटने के बाद उन्होंने नारायण विहार थाने में लिखित शिकायत दी, जिसके आधार पर पुलिस ने हरि बॉक्सर के खिलाफ FIR दर्ज कर ली।
जानकारी के अनुसार, हरि बॉक्सर उर्फ हरी चंद जाट मूलतः अलवर, राजस्थान का रहने वाला है। वह किसान परिवार से तालुक रखता है और पहले पुलिस-आर्मी के कॉम्पिटिशन एग्जाम में शामिल हो चुका है। बॉक्सिंग कोच रहते हुए वह आपराधिक प्रवृत्ति वाले लोगों के संपर्क में आया। उसके खिलाफ राजस्थान और पंजाब में जबरन वसूली, हत्या के प्रयास समेत 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। साल 2022 में वह कथित तौर पर नेपाल के रास्ते विदेश भाग गया और वर्तमान में अमेरिका से लॉरेंस बिश्नोई गैंग का आपराधिक गिरोह संचालित कर रहा है।

