
बीकानेर संभाग, शेखावाटी में सर्द हवा का असर, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम





बीकानेर संभाग, शेखावाटी में सर्द हवा का असर, जाने आगे कैसा रहेगा मौसम
बीकानेर। उत्तरी हवा के कारण राजस्थान में हल्की सर्दी है। बुधवार को भी राज्य के 15 से ज्यादा शहरों में तापमान 20 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। शेखावाटी के सीकर, चूरू, झुंझुनूं के अलावा बीकानेर संभाग के शहरों में रात में हल्की सर्द हवाओं का प्रभाव रहा। गुरुवार को सबसे ज्यादा सर्द रात नागौर में रही, जहां का न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज हुआ। मौसम केन्द्र जयपुर ने राज्य में अगले कुछ दिन इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है। पिछले 24 घंटे के दौरान राजस्थान के शहरों में मौसम साफ रहा और दिन में धूप रही। जैसलमेर, बाड़मेर, बीकानेर, गंगानगर में कल अधिकतम तापमान 35 से 26 डिग्री सेल्सियस के बीच दर्ज हुआ। इधर जयपुर, अलवर, सीकर, पिलानी, कोटा में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज हुआ। इधर उत्तर भारत में पिछले दिनों हुई बर्फबारी के बाद लगातार आ रही सर्द हवाओं का असर राजस्थान में पड़ रहा है। बीकानेर, गंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर के एरिया में सुबह-शाम हल्की सर्द हवाएं चलने से ठंडक तेज रहती है।

