
राजस्थान में में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो में जिंदा जले 4 दोस्त





राजस्थान में में भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियो में जिंदा जले 4 दोस्त
बालोतरा में ट्रेलर-स्कॉर्पियो की भिड़ंत के बाद कार में आग लग गई। हादसे में कार सवार 5 दोस्तों में से 4 की जलने से मौत हो गई। वहीं, एक युवक गंभीर घायल है। हादसा सिणधरी थाना के सड़ा गांव में मेगा हाईवे पर रात करीब 1.30 बजे हुआ। हादसे के कारण हाईवे पर लंबा जाम लग गया। करीब एक घंटे बाद जले वाहनों को हटाकर जाम खुलवाया गया। पुलिस के अनुसार गुड़ामालानी (बाड़मेर) डाबड़ निवासी 5 युवक काम से सिणधरी गए थे। वहां से रात को 12 बजे बाद वापस अपने घर की तरफ आ रहे थे। घर से करीब 30 किलोमीटर पहले मेगा हाईवे पर सामने से आ रहे ट्रेलर से स्कॉर्पियो की भिड़ंत हो गई। हादसे में मोहनसिंह (35) पुत्र धूड़सिंह, शम्भूसिंह (20) पुत्र दीपसिंह, पांचाराम (22) पुत्र लुम्बाराम व प्रकाश (28) पुत्र सांपाराम की जलने से मौके पर मौत हो गई है। स्कॉर्पियो ड्राइवर दिलीप सिंह हादसे में घायल हुआ है।

