
बीकानेर में होगा अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन, देशभर की 60 से अधिक टीमें लेंगी भाग





बीकानेर में होगा अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ 2025 का भव्य आयोजन, देशभर की 60 से अधिक टीमें लेंगी भाग
खुलासा न्यूज़। बीकानेर की खेलप्रेमी धरती एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर के भव्य आयोजन की साक्षी बनने जा रही है। लोटस डेयरी एवं गुरूकुल बी.एल. मोहता लर्निंग इंस्टीट्यूट के तात्वाधान में आगामी 23 से 26 अक्टुबर 2025 तक अखिल भारतीय वॉलीबॉल महाकुंभ- 2025 का आयोजन किया जाएगा। यह प्रतियोगिता नापासर- गुसांईसर रोड, सींथल, बीकानेर स्थित गुरूकुल संस्थान परिसर में आयोजित होगी। गुरूकुल संस्थान के चेयरमेन श्री बाबूलाल मोहता ने बताया कि इस आयोजन में देशभर कि 60 से अधिक प्रतिष्ठित टीमें भाग लेगी। आयोजन का उद्देश्य ग्रामीण एवं शहरी खिलाडियों को समान अवसर प्रदान कर खेल प्रतिभा को राष्ट्रीय मंच देना है। आयोजन समिति के अनुसार प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों की प्रतिष्ठित टीमों की भागीदारी सुनिश्चित की गई है तथा इस आयोजन के माध्यम से युवा वर्ग में खेल भावना, अनुशासन और राष्ट्रीय एकता का संदेश प्रसारित किया जाएगा।
उन्होनें बताया कि इस महाकुंभ में देश की प्रतिष्ठित टीमें ऑयल इंडिया लिमिटेड, इंडियन आर्मी ग्रीन, इंडियन आर्मी रेड, एसबीआई जयपुर, हरियाणा टीम, चंडीग्राम अकादमी रजगढ़, जोधपुर टीम, और हनुमानगढ टीम अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगी। इसके साथ ही ऑल इंडिया व्हाइट बॉल शूटिंग टूर्नामेंट, बीकानेर जिला लेदर बॉल शूटिंग, तथा अन्य प्रतियोगिताऐं भी आयोजित की जाएगी। महाविधालय की प्राचार्या डॉ. सरोज राठौड ने बताया कि प्रतियोगिता के सफल संचालन के लिए सभी व्यवस्थाऐं पूरी कर ली गई है। खिलाडियों और दर्शकों की सुविधा हेतु उत्कृष्ट आवास, भोजन, चिकित्सा और परिवहन व्यवस्थाऐं सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही आयोजन स्थल पर पारंपरिक सजावट और स्थानीय सांस्कृतिक माहौल से प्रतिभागियों को बीकानेर की आत्मीयता का अनुभव होगा। प्रतियोगिता के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम, सम्मान समारोह और लोक प्रस्तुतियाँ भी आयोजित होगी, जिससे बीकानेर की समृद् सांस्कृतिक धरोहर देशभर से आए खिलाडियों और अतिथियों के समक्ष प्रस्तुत की जा सके। यह आयोजन न केवल खेल जगत के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर होगा, बल्कि क्षेत्र के युवाओं में नई ऊर्जा, उत्साह और प्रेरणा का संचार भी करेगा।

