
बीकानेर : पति द्वारा हमला करने से गंभीर घायल हुई पत्नी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन





बीकानेर : पति द्वारा हमला करने से गंभीर घायल हुई पत्नी ने इलाज के दौरान तोड़ा दम, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े परिजन
बीकानेर। शहर के सदर थाना क्षेत्र के भुट्टो का बास इलाके में करवा चौथ के दिन पति ने अपनी ही पत्नी पर हमला कर दिया। इस हमले में गंभीर रूप से घायल हुई पत्नी ने आखिरकार तीन दिन तक मौत से जंग लडऩे के बाद दम तोड़ दिया। पीडि़ता सलमा बानो का मंगलवार को पीबीएम अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद से आरोपी पति मेहताब फरार है। वहीं मृतका के परिजन मृतका के पति सहित एफआईआर में नामजद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी के बाहर धरने पर बैठ गए हैं। मौके पर सदर थाना अधिकारी दिगपाल सिंह मय टीम पहुंचे और धरनार्थियों से समझाइश का प्रयास कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार, भुट्टो का बास मस्जिद के पीछे गली निवासी मेहताब ने शुक्रवार शाम पत्नी सलमा बानो पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ हमला कर दिया था। हमले के दौरान उसने सलमा के मुंह में कपड़ा ठूंस दिया ताकि उसकी चीख कोई न सुन सके। जब तक आसपास के लोगों को घटना की भनक लगी, तब तक सलमा लहूलुहान हो चुकी थी। पड़ोसियों ने उसे गंभीर हालत में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया, जहां तीन दिन तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद मंगलवार को उसने दम तोड़ दिया। मृतका के भाई असलम के अनुसार, सलमा की शादी वर्ष 2014 में मेहताब से हुई थी। उनके तीन छोटे बच्चे हैं। शादी के बाद से ही मेहताब आए दिन सलमा से मारपीट करता था। वहीं, सदर पुलिस का कहना है कि पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जबकि परिजनों ने कहना है कि जब तक आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाता, वे शव का पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे।

