
पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 4 स्थाई वारंटियों को दबोचा





पुलिस ने कड़ी कार्यवाही करते हुए 4 स्थाई वारंटियों को दबोचा
बीकानेर। उच्चाधिकारियों के निर्देशों पर जिले भर में स्थाई वारंटियों को गिरफ्तार किया जा रहा है। इसी क्रम में श्रीडूंगरगढ़ थाना पुलिस ने एक व सेरूणा थाना पुलिस ने गत दो दिनों में तीन स्टैडिंग वारंटियों को अरेस्ट किया। श्रीडूंगरगढ़ पुलिस के कांस्टेबल पुनीत कुमार व सुशील कुमार द्वारा आज एक कार्रवाई को अंजाम दिया गया। पुनीत कुमार ने बताया कि मुखबीर की सूचना पर उदरासर निवासी प्रभुराम पुत्र भंवरलाल जाट को घुमचक्कर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी के खिलाफ कोर्ट से दो स्थाई वारंट जारी हो चुके है। वहीं सेरूणा थाने के कांस्टेबल सुरेंद्र, आनंद व सुभाष ने नोहर, हनुमानगढ़ से दो स्थाई वारंटी इमरान पुत्र शकुर खां व मोहम्मद अजरूद्दीन पुत्र अहमद अमीर को गिरफ्तार कर जेल पहुंचाया। वहीं इसी थाने के कांस्टेबल सुरेंद्र ने एक अन्य स्थाई वारंटी सीकर बासड़ी निवासी जयराम पुत्र रघुनाथ गुर्जर को गिरफ्तार किया।

