
अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण घायल, कुत्तों ने हमला बोलकर एक उतार मौत के घाट





अज्ञात वाहन की टक्कर से हिरण घायल, कुत्तों ने हमला बोलकर एक उतार मौत के घाट
बीकानेर। नोखा नोखा में दो अलग-अलग घटनाओं में ग्रामीणों ने दो हिरणों को बचाया। इनमें से एक हिरण की रेस्क्यू सेंटर में इलाज केदौरान मौत हो गई। पहली घटना देर रात चिताणा गांव में हुई, जहां एक अज्ञात वाहन ने हिरण को टक्कर मार दी। पास से गुजर रहे श्याम मूंड, हीराराम लोयल ने हिरण को बचाया और वन्यजीव प्रेमी बजरंग चिताणा को सूचना दी। सूचना मिलने पर डॉ. ऋषि सेन और गोपाल लोयल मौके पर पहुंचे। उन्होंने हिरण का प्राथमिक उपचार किया और एक निजी वाहन से मुकाम स्थित रेस्क्यू सेंटर पहुंचाया।इसी तरह की एक अन्य घटना सारुंडा में सामने आई, जहां आवारा श्वानों ने एक हिरण पर हमला कर दिया था। सुरेश सुथार ने इस हिरण को श्वानों से बचाया। सुरेश ने हिरण को प्राथमिक उपचार दिलवाया और उसी वाहन से मुकाम रेस्क्यू सेंटर भेजा।सुरेश इस हिरण को च्कोयल धोरा’ से 2 किलोमीटर से अधिक दूरी तक पैदल लेकर आए थे, जहां वाहन नहीं जा सकते थे। हालांकि, रेस्क्यू सेंटर में इलाज के दौरान सारुंडा से लाए गए इस हिरण ने दम तोड़ दिया।

