संस्कार पब्लिक स्कूल व संस्कार किड्स हाउस का वार्षिकोत्सव

संस्कार पब्लिक स्कूल व संस्कार किड्स हाउस का वार्षिकोत्सव

संस्कार पब्लिक स्कूल व संस्कार किड्स हाउस का वार्षिकोत्सव
देशभक्ति व सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर विद्यार्थियों ने किया मंत्रमुग्ध, प्रतिभाओं का हुआ सम्मान
शिक्षा के साथ सांस्कृतिक व खेल गतिविधियां भी विद्यार्थियों के लिए जरूरी : महावीर रांका


बीकानेर।
सादुलगंज स्थित संस्कार पब्लिक स्कूल व संस्कार किड्स हाउस का वार्षिकोत्सव 12 अक्टूबर को रवीन्द्र रंगमंच में मनाया गया। समारोह में मुख्य अतिथि पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका, विशिष्ट अतिथि बीकानेर प्रेस क्लब अध्यक्ष कुशाल सिंह मेड़तिया, डॉ चंद्रशेखर श्रीमाली, सुषमा बिस्सा, पूर्व पार्षद मनोज बिश्नोई एवं डॉ. रजनी कालरा उपस्थित रहे। समारोह को सम्बोधित करते हुए पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने कहा कि विद्यार्थियों का पढ़ाई के साथ-साथ सांस्कृतिक एवं खेल गतिविधियों में शामिल होना जरूरी है। इससे शारीरिक व मानसिक विकास होता है। संस्था प्रधान सिंदर कौर और निदेशक हरदीप सिंह ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व कार्यक्रम के सफल संचालन में अभिभावकों के सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया। निदेशक हरदीप सिंह ने बताया कि विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। खासतौर पर देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुतियों से दर्शकों में उत्साह का संचार हुआ। समारोह में प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |