बीकानेर: मोर को बचाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो, आधा दर्जन लोग हुए घायल

बीकानेर: मोर को बचाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो, आधा दर्जन लोग हुए घायल

बीकानेर: मोर को बचाने के चक्कर में पलटी स्कॉर्पियो, आधा दर्जन लोग हुए घायल

बीकानेर। नोखा क्षेत्र के काकड़ा गांव के पास सड़क हादसे में स्कार्पियो गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई, जिसमें करीब आधा दर्जन लोग घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, सड़क पर अचानक एक मोर आ जाने से चालक ने गाड़ी को मोड़ने का प्रयास किया, लेकिन तेज रफ्तार के चलते वाहन असंतुलित होकर कई बार पलट गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई।

आसपास के लोगों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर घायलों को बाहर निकाला और उन्हें नोखा अस्पताल पहुंचाया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। फिलहाल सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि काकड़ा क्षेत्र में यह लगातार दूसरा सड़क हादसा है। कल देर शाम हुए एक अन्य हादसे में दो लोगों की मौत हो गई थी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |