
गोचर बचाने के लिए भाटी जी को आना होगा आगे





गोचर बचाने के लिए भाटी जी को आना होगा आगे
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। मास्टर प्लान के रास्ते गोचर भूमि के अधिग्रहण का भारी विरोध होने के बाद शनिवार को जिला प्रशासन की हैरान करने वाली कार्यवाही सार्वजनिक हुई। भूमि की जमाबंदी में सुजानदेसर-भीनासर गोचर का नामांतरण (म्यूटेशन) 10 अक्टूबर को जमाबंदी में बदला प्रदर्शित होने लगा। तहसीलदार प्रशासन ने गैर मुमकिन गोचर के नाम से सुजानदेसर व भीनासर गोचर भूमि को अराजीराज किया है। ओरण-गोचर आदि का जमाबंदी में अलग से खाता होता है। यह खाता संख्या 1 में रहता है। शनिवार को लोगों को जैसे ही गोचर भूमि का म्यूटेशन बदलने की भनक लगी, ऑनलाइन जमाबंदी पर पुरानी जमाबंदी देखने के लिए खाता खोलना चाहा। परन्तु खाता संख्या 1 डालने पर सिस्टम उसे स्वीकार ही नहीं कर रहा था। इसकी जगह खाता संख्या 10 आने लगा। इसी तरह सरेह नथानिया ग्राम की भूमि का भी ऑनलाइन खाता लॉक है। कोई भी इसे देखना चाहे, तो खुलता नहीं है। अब तो बीकानेर की जनता चाहती है कि गोचर को बचाना है तो कद्दावर नेता देवी सिंह भाटी को आगे आना होगा। तक जाकर ही गोचर को बचाया जा सकता है। हालांकि 9 अक्टूबर को पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने बीकानेर दौरे पर भाजपा नेता देवीसिंह भाटी और विधायक जेठानंद व्यास सहित गोचर बचाओ आंदोलन के प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया था कि मुख्यमंत्री से मिल कर इस मुद़दे पर बात की जाएगी। इसके बाद जिला प्रशासन में हलचल देखी गई।अब भाटी अगर खुलकर आगे आते है तो गोचर को बचाया जा सकता है।
सीएम से बात करेंगे
बीडीए की ओर से गोचर भूमि के अधिग्रहण के मसले पर बीकानेर दौरे के दौरान पूर्व सीएम राजे ने कहा कि गोचर तो बहुत पुरानी धरोहर है। इसे बचाना जरूरी है। आप सभी के साथ मैं भी मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात करने चलूंगी। इस दौरान भाटी ने अवगत कराया था कि पूरा जिला गोचर-ओरण भूमि का अग्रिहहण करने का विरोध कर रहा है। बीडीए फिर भी जबरन अधिग्रहण करने पर अड़ा हुआ है। सीएमओ ने दो बार रिपोर्ट मांग ली, लेकिन अधिकारी सही रिपोर्ट नहीं भेज रहे हैं। भाटी ने कहा कि उन्होंने पूरा जीवन गोचर बचाने में समर्पित कर दिया। आज अधिकारी उनके लिए कहते हैं कि गोचर पर कब्जा कर रहे हैं। गोचर बचाओ संघर्ष समिति के प्रतिनिधि साधु-संतों के साथ प्रशासन के पास गोचर अधिग्रहण के खिलाफ ज्ञापन देने गए, तो जवाब मिला कि कितनी भी आपत्तियां दो, सभी को खारिज करेंगे।

