कोठारी हॉस्पिटल में परिजनों ने किया हंगामा, ईसीजी चेक कर मरीज को घर भेजा, मौत

कोठारी हॉस्पिटल में परिजनों ने किया हंगामा, ईसीजी चेक कर मरीज को घर भेजा, मौत

कोठारी हॉस्पिटल में परिजनों ने किया हंगामा, ईसीजी चेक कर मरीज को घर भेजा, मौत

बीकानेर। कोठारी अस्पताल में सोमवार को हंगामा हो गया। कोठारी मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट में जहां एक मरीज को ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर घर भेज दिया गया। वो घर जाकर सोया, लेकिन वापस उठा नहीं। मृतक के परिजनों ने बाद में अस्पताल के डॉक्टर्स को घेर लिया। दरअसल, सर्वोदय बस्ती में रहने वाले मुकनाराम जाखड़ की तबीयत बिगड़ी तो उसे परिजन कोठारी अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां उसने सीने में दर्द होने की शिकायत की थी। ड्यूटी डॉक्टर ने ईसीजी करवाई। रिपोर्ट को नॉर्मल बताते हुए वापस घर भेज दिया गया। जहां मुकनाराम आराम करने के लिए सो गए। कुछ देर बाद परिजनों ने संभाला तो कोई हरकत नहीं दिखी। इस पर वापस चैक किया तो उनके शरीर में कोई हरकत नहीं हुई सांसें भी नहीं चल रही थी।

इसके बाद परिजन वापस कोठारी अस्पताल पहुंचे। जहां डॉक्टर्स पर जमकर हंगामा किया। परिजनों ने कहा कि महज ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर रोगी को घर क्यों भेज दिया गया? यहां तक कि उसे जीवनरक्षक दवाएं भी नहीं दी गई। मृतक मुकनाराम के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर्स पर आरोप लगाए कि हार्ट अटैक आया है या नहीं? इसकी जांच तक नहीं की गई। सिर्फ ईसीजी रिपोर्ट के आधार पर मरीज को घर भेज दिया गया। ये ही कारण है कि साइलेंट अटैक से उसकी मौत हो गई। उधर, अस्पताल प्रशासन की ओर से अब तक कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |