खरीदारी का शुभ योग पुष्य नक्षत्र आज और कल, जानें 2 दिन के शुभ मुहूर्त

खरीदारी का शुभ योग पुष्य नक्षत्र आज और कल, जानें 2 दिन के शुभ मुहूर्त

खरीदारी का शुभ योग पुष्य नक्षत्र आज और कल, जानें 2 दिन के शुभ मुहूर्त

इस साल दिवाली के पहले पुष्य नक्षत्र दो दिन (14 और 15 अक्टूबर) रहेगा। आज मंगलवार होने से मंगल पुष्य के साथ सिद्धि योग भी है। वहीं कल बुध पुष्य के साथ साध्य योग भी रहेगा। ये समय खरीदारी और निवेश के लिए बेहद शुभ माना जाता है। अगर आप किसी वजह से इस योग में खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं, तो दिवाली (20 अक्टूबर) तक और भी शुभ मुहूर्त हैं। इनमें आप सोना, खाता-बही, नई बीमा योजनाएं, बैंक एफडी, धान, खाद-बीज, पशुओं का क्रय-विक्रय, धार्मिक वस्तुएं और रत्न आदि की खरीदारी कर सकते हैं।

16 से 20 अक्टूबर तक ग्रह-नक्षत्र हर दिन शुभ योग बना रहे हैं। इन योगों से अगले 5 दिनों तक खरीदारी के शुभ मुहूर्त रहेंगे। इन अलग-अलग दिनों में ज्वेलरी, कपड़े, बर्तन, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक सामान, व्हीकल और प्रॉपर्टी खरीद सकते हैं। शेयर मार्केट, फ्यूचर एक्सचेंज और रियल एस्टेट में निवेश के लिहाज से भी ये हफ्ता शुभ रहेगा।

पहला दिन

16 अक्टूबर, गुरुवार मघा नक्षत्र और दशमी तिथि
क्या करें: लीडरशिप डिसीजन, बिजनेस की डील, नौकरी और बिजनेस की बड़ी मीटिंग और बड़े सौदे करने का दिन।

दूसरा दिन

17 अक्टूबर, शुक्रवार पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र, एकादशी और द्वादशी तिथि
क्या करें: गैजेट, मोबाइल, लाइटिंग, फर्निशिंग, घर की सजावट के सामान की खरीदारी करने का दिन।

तीसरा दिन

18 अक्टूबर, शनिवार उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और धनतेरस
क्या करें: सोना-चांदी, बर्तन, कलश, लक्ष्मी-कुबेर, धन्वंतरि पूजन-सामग्री, सेहत सुधार के सामान, हेल्थ इंश्योरेंस के पेपर पर साइन करने का दिन।

चौथा दिन

19 अक्टूबर, रविवार उत्तरा फाल्गुनी नक्षत्र और रूप चतुर्दशी
क्या करें: व्हीकल खरीदारी, प्रॉपर्टी के डॉक्यूमेंट, बड़े इलेक्ट्रॉनिक्स, गहने, लंबे समय का निवेश इस दिन करना अनुकूल है।

पांचवां दिन

20 अक्टूबर, सोमवार हस्त नक्षत्र और दीपावली
क्या करें: सोना-चांदी, सिक्के, आभूषण, कलश, पूजन का सामान, श्रीयंत्र, बहीखाता खरीदना शुभ रहेगा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |