
धर्मेंद्र पुरोहित गोल्ड कप का आगाज मंगलवार से





धर्मेंद्र पुरोहित गोल्ड कप का आगाज मंगलवार से
बीकानेर। मास्टर बच्ची क्लब समिति के तत्वाधान में 7 ए साइड 9 वां धर्मेन्द्र पुरोहित फुटबाल गोल्ड कप का आयोजन स्थानीय पुष्करणा स्टेडियम में 14 से 16 अक्टूबर को किया जाएगा। मीडिया प्रभारी हर्षित बिस्सा ने बताया कि अंडर 14 और अंडर 17 बॉयज-गल्र्स की नॉक आउट आधार पर होने वाली इस प्रतियोगिता के पोस्टर का विमोचन नयाशहर थानाधिकारी कविता पूनिया ने किया। इस मौके पर कोच जितेन्द्र पुरोहित भी मौजूद रहे। आयोजन अध्यक्ष आशुतोष पुरोहित ने बताया कि प्रतियोगिता में 24 टीमें हिस्सा ले रही है। जिसमें आठ बालिकाओं की ओर 16 टीमें बॉयज की टीमें अपना दमखम दिखाएगी। सचिव कमरूद्दीन ने बताया कि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ द मैच के पुरस्कार के अलावा विजेता व उपविजेताओं के खिलाडिय़ों को पुरस्कृत किया जाएगा। उद्घाटन अवसर पर मास्टर बच्ची क्लब समिति के अध्यक्ष सुनील बांठिया,जिला फुटबाल संघ के अध्यक्ष भरत पुरोहित,विनोद जागा भी मौजूद रहेंगे।

