
“नर्सेज की ज्वलंत मांगों को लेकर बीकानेर में एकीकृत नर्सेज संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक – आंदोलन की रूपरेखा तय”





“नर्सेज की ज्वलंत मांगों को लेकर बीकानेर में एकीकृत नर्सेज संगठन की प्रदेश स्तरीय बैठक – आंदोलन की रूपरेखा तय”
बीकानेर, 13 अक्टूबर — राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन (एकीकृत) के प्रदेश स्तरीय पदाधिकारी आज बीकानेर जिले के दौरे पर रहे। इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मीणा, कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष सियाराम चौधरी, प्रदेश संयोजक जितेंद्र कटारा, प्रदेश संरक्षक अभिनीत भारद्वाज, महामंत्री कमलेश गुर्जर एवं प्रदेश मंत्री कविता चौधरी सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी अतिथियों का स्वागत संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा, शहर जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा तथा ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सारण के नेतृत्व में किया गया। इसके पश्चात बीकानेर संभाग एवं जिला मुख्यालय पर पहली बार RNA (एकीकृत) संगठन की महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठक आयोजित की गई, जिसमें जिलेभर के सक्रिय नर्सेज एवं कार्यकारिणी सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हुए।
बैठक में नर्सिंग वर्ग की 11 सूत्री मांगों पर विस्तृत चर्चा की गई। प्रमुख मांगों में नर्सिंग निदेशालय की स्थापना, नई भर्ती में बोनस अंकों की व्यवस्था, प्रोबेशन अवधि समाप्त करने, संविदा कर्मचारियों को स्थाई नियुक्ति में शामिल करने तथा सीनियर नर्सिंग ऑफिसर्स को गजेटेड दर्जा प्रदान करने जैसे विषय शामिल रहे।
संभाग अध्यक्ष रामनिवास गोदारा ने कहा:
“बीकानेर संभाग हमेशा नर्सिंग कर्मियों की समस्याओं के समाधान और उनके अधिकारों की लड़ाई में अग्रणी भूमिका निभाएगा। हम प्रदेश नेतृत्व के साथ मिलकर हर स्तर पर संगठन की ताकत और एकजुटता दिखाएंगे। नर्सेज के हितों के लिए कोई कमी नहीं रहने देंगे।”
प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार मीणा ने कहा कि आने वाले समय में इन मांगों को लेकर प्रदेशव्यापी ज्ञापन और आंदोलन अभियान चलाया जाएगा। कार्यकारी अध्यक्ष सियाराम चौधरी ने कहा कि संगठनात्मक दौरे के बाद प्रदेशभर में सामूहिक संघर्ष की रूपरेखा तय की जाएगी।
शहर जिलाध्यक्ष श्योपत गोदारा ने कहा:
“बीकानेर जिले के नर्सिंग कर्मी संगठन की रीढ़ हैं। जब भी प्रदेश नेतृत्व आह्वान करेगा, हम सबसे आगे रहकर संघर्ष करेंगे। हमारी प्राथमिकता नर्सेज की समस्याओं का स्थायी समाधान और कार्यस्थल पर सम्मान सुनिश्चित करना है।”
ग्रामीण जिलाध्यक्ष अशोक सारण ने प्रदेश नेतृत्व को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। बैठक में जिलेभर से अनेक नर्सिंग कर्मी, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

