जस्सूसर गेट पर हुआ गुलाबचन्द फीणी वाला के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ : 40 वर्षों तक गुणवत्ता और विश्वास जमाना ही श्रेष्ठ व्यापारी की पहचान : शिवरत्न अग्रवाल

जस्सूसर गेट पर हुआ गुलाबचन्द फीणी वाला के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ : 40 वर्षों तक गुणवत्ता और विश्वास जमाना ही श्रेष्ठ व्यापारी की पहचान : शिवरत्न अग्रवाल

जस्सूसर गेट पर हुआ गुलाबचन्द फीणी वाला के नए प्रतिष्ठान का शुभारम्भ : 40 वर्षों तक गुणवत्ता और विश्वास जमाना ही श्रेष्ठ व्यापारी की पहचान : शिवरत्न अग्रवाल
मीठी केशर फीणी, आम पापड़, ड्राईफ्रूट बाइट और टर्किस स्वीट्स बकलावा की विभिन्न वैरायटी व विशेष दिवाली गिफ्ट रहेंगे उपलब्ध
बीकानेर। विगत 40 वर्षों से बीकानेरवासियों फीणी की मिठास प्रदान करने वाले गुलाबचन्द फीणी वाला प्रतिष्ठान के नए आउटलेट का शुभारम्भ जस्सूसर गेट पर किया गया। प्रतिष्ठान का शुभारम्भ बीकाजी ग्रुप के शिवरत्न अग्रवाल (फन्ना बाबु), विधायक जेठानन्द व्यास, पं. जुगलकिशोर ओझा (पुजारी बाबा) के मुख्य आतिथ्य में किया गया। शुभारम्भ अवसर पर शिवरत्न अग्रवाल ने कहा कि 40 वर्षों से फीणी के मिठास, गुणवत्ता और ग्राहकों के प्रति विश्वास जमाना वाकई बहुत बड़ी बात है। प्रतिष्ठान के डायरेक्टर पवन अग्रवाल ने बताया कि भुजिया बाजार में संचालित प्रतिष्ठान ने जो उच्च गुणवत्ता के प्रोडेक्ट शहरवासियों को प्रदान किए हैं उसी स्वाद के साथ अब जस्सूसर गेट क्षेत्रवासियों को सेवाएं प्रदान की जाएगी। संचालक सुनील अग्रवाल ने बताया कि गुलाबचन्द फीणी वाला की जस्सूसर गेट शाखा का शुभारम्भ होने से शहरवासियों को काफी सुविधा मिलेगी। अग्रवाल ने बताया कि देशी घी से निर्मित मीठी, फीकी, केशर फीणी, ड्राईफ्रूट बाइट और टर्किस स्वीट्स बकलावा की विभिन्न वैरायटी के साथ ही बीकानेरी भुजिया, मिक्सचर एवं छोटी कचौड़ी आदि उपलब्ध रहेंगे। इसके साथ ही दिवाली पर विशेष गिफ्ट पैक तैयार किए गए हैं। ड्राईफ्रूट्स, आम पापड़ व केशर की छोटी फीणी विशेष गिफ्ट पैक में उपलब्ध रहेंगे। शुभारम्भ अवसर पर गौभक्त देवकिशन चांडक, केदारचंद अग्रवाल, लालचंद राठी, श्रीभगवान अग्रवाल, गोपाल अग्रवाल, माणकचंद टावरी, रामगोपाल अग्रवाल, ज्योतिषाचार्य विष्णु व्यास, संजय करनाणी आदि का आतिथ्य रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |