
सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एनएमटीसी में किया कमाल





सिंथेसिस के विद्यार्थियों ने एनएमटीसी में किया कमाल
बीकानेर। पुरानी शिवबाड़ी रोड़ स्थित सिंथेसिस प्रीफाऊन्डेशन सीईओ कनिका बजाज ने बताया कि एसोसियेशन आफ मैथमेटिक्स टीचर्स आफ इंडिया द्वारा आयोजित नेशनल मैथमेटिक्स टेलेन्ट काँटेस्ट में कक्षा 9वीं व 10वीं के विद्यार्थियों ने ऐतिहासिक परिणाम दिया। संस्थान के छः विद्यार्थी ऐश्रा भट्ट, यशिता आचार्य, ध्रुव शर्मा, रूद्र आदित्य, मनीष मूंड और ध्रुव सांखला जूनियर ओलम्पियाड में द्वितीय लेवल के लिये चयनित हुए हैं।द्वितीय लेवल की परीक्षा 25 अक्टूबर को आयोजित होगी।
विधार्थियों ने अपनी इस सफलता का श्रेय ईश्वर के आशीर्वाद,सिंथेसिस के सिस्टम,गणित के गुरूजन परमेश्वर सुथार व विक्रम मलिक द्वारा कराई गई विशिष्ट तैयारी और चिरायु सर के मोटीवेशन एवं एनएमटीसी पैटर्न की टैस्ट सीरीज को दिया। विद्यार्थियों का मानना है कि सिंथेसिस में एनएमटीसी जैसे कठिन ओलम्पियाड की भी विशिष्ट तैयारी कराई जाती है इसलिए ऐसे परिणाम प्राप्त होेते है।

