
बड़ी खबर: हमास ने सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा किया, ट्रम्प पहुंचे इजराइल — आज होगा ऐतिहासिक दिन





बड़ी खबर: हमास ने सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा किया, ट्रम्प पहुंचे इजराइल — आज होगा ऐतिहासिक दिन
खुलासा न्यूज़, यरुशलम। हमास ने अपने कब्जे में रखे सभी 20 इजराइली बंधकों को रिहा कर दिया है। इन्हें 7 और 13 के दो बैचों में रेडक्रॉस को सौंपा गया। पहले बैच के 7 बंधक इजराइल पहुंच चुके हैं, जबकि दूसरा बैच रास्ते में है।
सूत्रों के अनुसार, हमास के पास अब कोई भी जिंदा इजराइली बंधक नहीं बचा है। संगठन आज ही 28 इजराइली नागरिकों के शव भी सौंपेगा। इसके बदले में इजराइल 250 फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा करेगा। इजराइली सेना ने बताया कि इस अदला-बदली के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
इसी बीच, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प इजराइल पहुंचे हैं। प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने खुद एयरपोर्ट पर उनका स्वागत किया। ट्रम्प अब से थोड़ी देर में इजराइली संसद (केनेसट) को संबोधित करेंगे।
गेस्ट बुक में ट्रम्प ने लिखा —
“यह मेरे लिए बहुत बड़ा सम्मान है। एक शानदार और खूबसूरत दिन। एक नई शुरुआत।”

