
राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर ही मौत





राजस्थान में भीषण सड़क हादसा, दो की मौके पर ही मौत
जयपुर-अजमेर हाईवे पर देर रात लगभग ढाई बजे सड़क पर पाम ऑयल गिरने के कारण तेज रफ्तार एम्बुलेंस नियंत्रण खोकर एक ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में एम्बुलेंस में सवार पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से दो की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने मृतकों के शवों को एसएमएस मॉर्च्युरी में रखवाया है, जबकि तीन घायलों का इलाज चल रहा है। बगरू थाने के एसआई शेरसिंह मीणा ने बताया कि छीतरोली स्टैंड पर एक पाम ऑयल टैंकर खड़ा था, तभी पीछे से आए एक बजरी डम्पर ने उसे टक्कर मार दी, जिससे पाम ऑयल सड़क पर फैल गया। उसी समय किशनगढ़ की ओर से आ रही एक एम्बुलेंस, जो लगभग 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से थी, पाम ऑयल पर फिसल गई। चालक सतीश धामनी का गाड़ी से कंट्रोल बिगड़ गया और एम्बुलेंस सामने खड़े ट्रक से जा टकराई। एम्बुलेंस में पांच लोग सवार थे। हादसा इतना भयानक था कि दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है।
थाना वेस्ट के हेड कॉन्स्टेबल मोहन सिंह ने बताया कि हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक अन्य पुलिसकर्मी घायलों को बगरू सीएचसी ले गए थे और मृतकों के शवों को दूसरी एम्बुलेंस से एसएमएस अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे में किशनगढ़, अजमेर निवासी दिनेश कुमारी (55) और विक्की उर्फ वीरम सिंह (31) पुत्र गोविंद सिंह की मौत हो गई। एम्बुलेंस चालक सतीश धामनी (31), अमित वैष्णव (30), और बिठुदास (60) का एसएमएस अस्पताल में इलाज चल रहा है। बिठुदास की तबीयत खराब होने के कारण चालक सतीश उसे एसएमएस अस्पताल ले जा रहा था। इस दौरान बिठुदास की पत्नी दिनेश कुमारी, बेटा अमित वैष्णव और अमित का दोस्त विक्की भी एम्बुलेंस में सवार थे।

