
कभी परिवार नहीं आया कोई मरना हुआ या शादी प्रोग्राम किसी में शामिल नहीं हुए, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे





कभी परिवार नहीं आया कोई मरना हुआ या शादी प्रोग्राम किसी में शामिल नहीं हुए, अब चढ़ा पुलिस के हत्थे
बीकानेर। बीकानेर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। कई सालों से फरार आरोपी को पुलिस कई सालों बाद पकड़ कर ले आई। इसमें साइबर सेल के एसआई दीपक यादव की अहम भूमिका रही। दरअसल, पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सागर के निर्देशन में 25000 हजार का इनामी पांचू थाने का एचएस उत्तम गिरी को पुलिस ने अहमदाबाद से दस्तयाब किया। आरोपी में अपना नाम बदल कर मनोज नाम सेपहचान बना ली थी व अहमदाबाद के आईडी प्रूफ भी बना लिए थे। 2020 से आरोपी गायब ही था। अपनी मां व पत्नी के साथ अहमदाबाद में किराए के घर में रहने लगा था। मिली जानकारी के अनुसार अलग – अलग थाना के प्रकरणों में कुल 9 स्थाई वारंट (स्टैंडिंग वारंट, व वारंट) न्यायलय से जारी हो रखे थे। फरार आरोपी ने अहमदाबाद में मिठाई की दुकान, हॉस्पिटल, व कॉस्मेटिक शॉप में काम भी करता था। आरोपी एचएस उत्तम गिरी व उसका परिवार बीकानेर से वास्ता खत्म कर लिया था। ताकि पुलिस कभी ढूंढ ना सके, पुलिस के पास ज्यादा क्लू नहीं थे पर पुलिस की लगातार कड़ी मेहनत से शातिर एचएस को गिरफ्तार किया गया। सम्पूर्ण कार्यवाही में पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के निर्देशन में थानाधिकारी नोखा अरविंद भरद्वाज, थानाधिकारी कोटगेट विश्वजीत सिंह, ASI दीपक यादव, Hc तुलछीराम, कांस्टेबल श्रीराम,तेज पाल, संतोष शामिल रहे।

