
आदेश हवा-हवाई: इन स्कूलों ने नहीं माना आदेश, हर बार की तरह खुली है स्कूलें, विद्यार्थियों से कहा कोई छुट्टी नहीं





आदेश हवा-हवाई: इन स्कूलों ने नहीं माना आदेश, हर बार की तरह खुली है स्कूलें, विद्यार्थियों से कहा कोई छुट्टी नहीं
बीकानेर। सोमवार से प्रदेश के सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में दीपावली की छुट्टियों का आदेश विभाग की ओर से जारी कर दिया था। इसके बाद कई प्राइवेट स्कूलों ने छुट्टी की घोषणा भी कर दी तो कुछ ऐसे स्कूल है जो शिक्षा विभाग का आदेश मानने को तैयार ही नहीं है। जब पूरे प्रदेश में स्कूलों का अवकाश घोषित कर दिया गया है तो फिर इन स्कूलों में ऐसे क्या है की ये आदेश मानने को तैयार ही नहीं है। आखिर विभाग के अधिकारी इन स्कूलों के खिलाफ कार्रवाही क्यों नहीं करते है। स्कूलों के खुलने न खुलने की असमंजस स्थिति में परेशानी विद्यार्थियों और अभिभावकों को ही हो रही हेब। इसका कारण है कि वह भी असमंजस की स्थिति में रहते है। स्कूलों के अलावा शहर में कई कोचिंग भी जो भी खुली है। सूत्रों के अनुसार जब इन स्कूलों से कहा जाता है की अन्य स्कूलों में छुट्टी है यहां क्यों नहीं है तो उनका जवाब अटपटा ही रहता है। सवाल तो ये ही उठता है की कहीं अधिकारीयों की शह पर तो ये स्कूल नहीं खोल रहे है।
क्योंकि अधिकारी भी छुट्टी होने के बाद यहां निरिक्षण करने के लिए जाते ही नहीं है। सोमवार को हुई छुट्टियों के बाद खुलासा ने जानकारी जुटाई तो पता चला की शहर में जयपुर रोड और गंगाशहर सहित अन्य जगहों पर स्थित कई स्कूल खुले ही नजर आए है। इनमे सोफिया, एचएसआर विद्यानिकेतन, कृष्णा पब्लिक स्कूल, आदर्श विद्या मंदिर स्कूल खुले थे। जानकारों के अनुसार कृष्णा पब्लिक स्कूल और आदर्श विद्या मंदिर तो हर बार सरकारी आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए ही नजर आए है। मजे की बात तो ये है कुछ स्कूलों ने अभिभावकों को मेसेज भी भेजा है की बिना यूनिफॉर्म के स्कूल आना है। लेकिन बैग साथ में लाना है। इस सम्बन्ध में जब शिक्षा विभाग के अधिकारीयों से खुलासा ने बातचीत की तो उन्होंने बताया कि इसको लेकर कार्रवाई की जा रही है। अगर शहर में ओर भी कहीं स्चूलें खुली है तो आप इसकी जानकारी खुलासा के व्हाट्सअप नंबर 7665980000 पर भेज सकते है।

