
बड़ी खबर : पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले का प्रयास, हाथापाई





बड़ी खबर : पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले का प्रयास, हाथापाई
बीकानेर। बीकानेर के दिग्गज नेता और पूर्व मंत्री गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी पर हमले के प्रयास का मामला सामने आया है। घटना जालोर के बाजार की है। जहां पर एक गाड़ी में सवार होकर आए कुछ लोगों ने गोविंद मेघवाल की गाड़ी को रूकवाया और हमले का प्रयास किया। हमलावरों ने गोविंद मेघवाल के ड्राइवर के साथ अभद्रता की तो तीखी नोकझोंक हुई। जिसके बाद आरोपियों ने गोंविदराम मेघवाल के ड्राइवर व एक अन्य के साथ हाथापाई भी की। इस सम्बंध में पूर्व मंत्री गोविंद मेघवाल ने बताया कि आरोपियों ने उसके ड्राइवर व एक अन्य के साथ मारपीट का प्रयास किया। जिसके बाद मेरी तरफ भी आए लेकिन गाड़ी का कांच बंद था हालांकि हमलावारों ने गाड़ी के कांच पर मुक्का मारा। सूचना के बाद जालोर पुलिस टीम एक्टिव हुई और हमलावरों को ढूंढने में जुटी है। गोविंद मेघवाल ने बताया कि इस सम्बंध में कानूनी कार्रवाई को लेकर चर्चा की जा रही है।
वहीं इस इस घटना पर आरएलपी प्रमुख हनुमान बेनीवाल ने निंदा की है। बेनीवाल ने अपने सोशल मीडिया पर लिखा कि जालोर में राजस्थान सरकार के पूर्व मंत्री गोविन्द राम मेघवाल की गाड़ी रुकवाकर उन पर हमले का प्रयास हुआ है वहीं उनके ड्राइवर के साथ भी मारपीट होने की जानकारी संज्ञान में आई है, इस प्रकार का कृत्य निंदनीय है, लोकतंत्र में ऐसी हरकतों का कोई स्थान नहीं है। मैने दूरभाष पर गोविंदराम मेघवाल से बात कर घटना की जानकारी ली है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को कहना चाहता हुं कि पूर्व मंत्री की गाड़ी रुकवाकर इस प्रकार हमला करने का प्रयास होना यह इंगित करता है कि राजस्थान में कानून का कोई भय नहीं है ,प्रदेश में यह लच्चर कानून व्यवस्था का ही परिणाम है कि आपराधिक तत्वों ने एक दलित नेता पर हमले का प्रयास किया है। मैं मुख्यमंत्री को यह भी कहना चाहता हूं कि पूर्व में भी इस जिले में मटकी कांड हुआ साथ ही दलितों पर अत्याचार की कई घटनाएं हुई मगर आपकी सरकार ने ऐसा कोई कदम नहीं उठाया जिससे दलितों पर होने वाले अत्याचार रुक सके। राजस्थान पुलिस के डीजीपी संज्ञान लेकर त्वरित प्रभाव से गोविंदराम मेघवाल की गाड़ी रुकवाकर उन पर हमले का प्रयास करने वाले अपराधियों को तत्काल गिरफ्तार करें।

