
रात को सीसीटीवी बंद होने के बाद घर से लापता हुई विवाहिता, पति ने पड़ोसी युवक पर जताया भगाकर ले जाने का शक





रात को सीसीटीवी बंद होने के बाद घर से लापता हुई विवाहिता, पति ने पड़ोसी युवक पर जताया भगाकर ले जाने का शक
चूरू। कोतवाली थाना क्षेत्र में 35 वर्षीय विवाहिता के लापता होने का मामला सामने आया है। पति का आरोप है कि रात को सीसीटीवी बंद होने के बाद यह पूरी घटना हुई। पड़ोसी युवक उसकी पत्नी को भगाकर ले गया।
कोतवाली थाना एएसआई बैजूलाल ने बताया कि महिला के पति की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि 10 अक्टूबर की रात उसकी पत्नी बिना बताए घर से चली गई। सुबह जब पति और बच्चे उठे तो वह घर पर नहीं थी। सीसीटीवी फुटेज देखने पर पता चला कि कैमरा रात 12:36 बजे तक चालू था, इसके बाद अचानक बंद हो गया।
पति ने आरोप लगाया कि कैमरा बंद होने के बाद ही उसकी पत्नी लापता हुई है। उसने आशंका जताई है कि उसकी पत्नी मोहल्ले के ही एक 25 वर्षीय युवक के साथ जा सकती है, क्योंकि वह युवक भी घर से गायब है।
पुलिस टीम ने आसपास के इलाकों में तलाश शुरू कर दी है और दोनों के मोबाइल लोकेशन व संपर्क नंबरों की जांच की जा रही है।

