
हादसे के बाद मदद के लिए खड़े चार लोगो को ट्रेलर ने कुचला, हाईवे पर बिखरे शवों के चिथड़े





हादसे के बाद मदद के लिए खड़े चार लोगो को ट्रेलर ने कुचला, हाईवे पर बिखरे शवों के चिथड़े
खुलासा न्यूज़। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर शनिवार रात एक दर्दनाक हादसे में चार लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उदयपुर जिले के ऋषभदेव क्षेत्र में मयूर मिल के सामने रात करीब आठ बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे पर एक वाहन पलट गया था। वाहन पलटने के बाद बचे हुए लोग बाहर निकलकर डिवाइडर पर खड़े मदद का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने उन्हें कुचल दिया। हादसे के कारण एक साथ चार वाहन आपस में टकरा गए। हादसा इतना भयानक था कि मृतकों के शव पहचान के योग्य नहीं रहे।
मृतकों की पहचान- अनिल (30) पुत्र मूलचंद मीणा, निवासी भोराई घाटा, सेमारी बसंती (54) पत्नी मूलचंद मीणा, निवासी भोराई घाटा, सेमारी, ईश्वर पुत्र धुला मीणा, निवासी खेमा, डूंगरपुर ,जीजा देवी (24) पत्नी जितेंद्र कुमार कटारा, निवासी शक्तावतों का गढ़ा, सेमारी। पुलिस के अनुसार, तीन मृतक एक ही परिवार के हैं। शवों को ऋषभदेव मोर्चरी में रखवाया गया।
हादसे में किशनगढ़, अजमेर निवासी कैलाश पुत्र गणपत लाल घायल भी हुआ। मृतक बसंती देवी भोजात फला में शिक्षिका थीं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

