बीकानेर में इस जगह जुए के अड्डे पर छापा, छह जुआरी गिरफ्तार, अफीम भी बरामद

बीकानेर में इस जगह जुए के अड्डे पर छापा, छह जुआरी गिरफ्तार, अफीम भी बरामद

बीकानेर में इस जगह जुए के अड्डे पर छापा, छह जुआरी गिरफ्तार, अफीम भी बरामद

बीकानेर। गंगाशहर थाना पुलिस ने शनिवार देर रात एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलम सिटी स्थित फ्लैट नंबर 742 में संचालित जुए के अड्डे का भंडाफोड़ किया। पुलिस ने मौके से छह जुआरियों को गिरफ्तार कर मौके से 43,000 रुपए नकद और ताश की गड्डी बरामद की है। इसके अलावा एक आरोपी के कब्जे से 71 ग्राम अफ़ीम भी मिली है।

थाना अधिकारी मोनिका के नेतृत्व में गठित विशेष टीम ने मुखबिर से मिली पुख्ता सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की। टीम ने देर रात फ्लैट पर दबिश दी, जहां ओमप्रकाश लखारा समेत छह व्यक्ति ताश के पत्तों पर रुपए का दांव लगाते हुए रंगे हाथ पकड़े गए। पुलिस द्वारा की गई तलाशी के दौरान आरोपी ओमप्रकाश लखारा के पास से 71 ग्राम अफ़ीम बरामद हुई, जिसे जब्त कर लिया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |