बीकानेर : पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

बीकानेर : पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार
बीकानेर। बीकानेर रेंज पुलिस महानिरीक्षक हेमंत शर्मा और पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर के दिशा-निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में नयाशहर थाना पुलिस और संबंधित टीम ने शहर के मुरलीधर व्यास कॉलोनी में अशोक कुमार पुरोहित के घर पर चोरी की घटना का पर्दाफाश करते हुए चोरी के तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। अब इस मामले में पुलिस ने चोरी के जेवरात खरीदने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबीरों की जानकारी के आधार पर जांच शुरू की। तत्परता के साथ कार्रवाई करते हुए पुलिस ने चोरी करने वाले श्यामसुंदर, कैलाश उर्फ केलीया और सुभाष को गिरफ्तार किया। पूछताछ में सामने आया कि आरोपियों ने चोरी किए गए आभूषणों को राकेश सोनी को बेचे है, जिसपर पुलिस ने चोरी के समान के खरीददार राकेश सोनी को गिरफ्तार कर लिया है। जानकारी के अनुसार 3 अक्टूबर को मुरलीधर व्यास कॉलोनी स्थित घर से चोरी की घटना सामने आई प्रार्थी अशोक कुमार ने बताया कि अलमारी का लॉक तोडक़र अज्ञात चोर ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया और उसके घर से 6 सोने के सेट, 12 जोड़ी कानों के टॉपर, 3 सोने की चैन, 4 नग सोने के कंगन, 7 जोड़ी कानों की सोने की बालियां, 10 जोड़ी बड़ी चांदी की पायल, 5 जोड़ी छोटी चांदी की पायल, 27 नाक के सोने के तिनखे, 101 चांदी के सिक्के, लगभग 80 हजार रुपये नकद सहित अन्य जेवर और नकदी अज्ञात चोर ले गए। पुलिस ने इस मामले तीन आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार कर लिए और अब चोरी का माल खरीदने वाले राकेश सोनी को गिरफ्तार किया गया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |