नेशनल हाईवे पर टकराई 5 गाडिय़ां, 4 लोगों की मौत, हाईवे पर शवों के बिखर गए चिथड़े

नेशनल हाईवे पर टकराई 5 गाडिय़ां, 4 लोगों की मौत, हाईवे पर शवों के बिखर गए चिथड़े

नेशनल हाईवे पर टकराई 5 गाडिय़ां, 4 लोगों की मौत, हाईवे पर शवों के बिखर गए चिथड़े

उदयपुर। उदयपुर-अहमदाबाद नेशनल हाईवे पर ऋषभदेव में शनिवार रात भैंस को बचाने के चक्कर में 5 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। हादसे में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कई लोग घायल हैं।

रात करीब आठ बजे ऋषभदेव कस्बे में मयूर मिल के सामने हादसा हुआ। शवों को पहचान पाना मुश्किल हो रहा है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, हाईवे पर गुजर रही भैंस को बचाने के चक्कर में एक गाड़ी डिवाइडर क्रॉस करते हुए दूसरे वाहनों से टकरा गई।

हादसे में अजमेर के किशनगढ़ निवासी कैलाश पुत्र गणपतलाल घायल हो गए, जिन्हें ऋषभदेव अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया। उपखण्ड अधिकारी भागचन्द रेगर और थानाधिकारी भरत सिंह राजपुरोहित पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |