
बीकानेर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अचानक पुलिस की टीमों ने चलाया सर्च अभियान, जानें क्या है मामला





बीकानेर शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अचानक पुलिस की टीमों ने चलाया सर्च अभियान, जानें क्या है मामला
बीकानेर। कल नोखा में पुलिस ने अभियान चलाकर 84 ऐसे लोग पकड़ा, जो संदिग्ध है यानि बहारी लोग है, जिन्होंने पुलिस वेरिफिकेशन भी नहीं करवाया। इसी तरह आज शहर में एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में एएसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में पुलिस टीमों द्वारा बीकानेर शहर में सर्च अभियान चलाया गया। पुलिस की टीमोंंं ने आज बीकानेर शहर में अलग-अलग क्षेत्रों में पहुंचकर संदिग्ध व बाहरी लोगों के दस्तावेज खंगाले जा गए। इसके तहत पुलिस द्वारा पीजी सहित कॉलोनियों में पहुंचकर सर्च अभियान चलाया गया और बिना सत्यापन कर रहे लोगों को हिदायत दी गई कि पुलिस वेरिफिकेशन करवाया जाए, अन्यथा कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं पुलिस पेट्रोलिंग भी बढ़ाई गई है, ताकि नजदीक आ रहे त्योहार पर किसी प्रकार की कोई बड़ी घटना नहीं हो। इस अभियान में व्यास कॉलोनी थानाधिकारी सुरेंद्र पचार, नाल थानाधिकारी विकास बिश्नोई, नापासर थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार, सदर थानाधिकारी दिगपाल सिंह सहित थानाधिकारी ग्राउंड जीरो पर पहुंचकर संघन चैकिंग अभियान चलाया गया।

