ट्रक चालक के साथ झूठी लूट की सूचना पर पुलिस की करवाई भागदौड़, चार जनों को पकड़ा

ट्रक चालक के साथ झूठी लूट की सूचना पर पुलिस की करवाई भागदौड़, चार जनों को पकड़ा

ट्रक चालक के साथ झूठी लूट की सूचना पर पुलिस की करवाई भागदौड़, चार जनों को पकड़ा
बीकानेर। नापासर स्थानीय पुलिस ने शुक्रवार देर शाम झूठी लूट और मारपीट की सूचना फैलाने के मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों सहित एक ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया है। झूठी सूचना के कारण पुलिस को काफी भागदौड़ करनी पड़ी। थानाधिकारी लक्ष्मण सुथार ने बताया कि 100 नंबर पर सूचना मिली थी कि बाइपास टोल नाका उदयरामसर के पास एक ट्रक चालक से मारपीट करके 45 हजार रुपए लूट लिए गए हैं। उसके साथ मारपीट की गई है। सूचना मिलते ही एएसआई जगदीश कुमार मय पुलिस टीम मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान ट्रक चालक गजानंद ब्राह्मण निवासी महाजन ने स्वीकार किया कि उसने ट्रक मालिक लक्की सोनी के कहने पर लूट की झूठी सूचना दी थी। गजानंद ने बताया कि एक कार में सवार दो-तीन युवकों ने उसका ट्रक रोका था लेकिन न तो उससे रुपए छीने गए और न ही किसी प्रकार की मारपीट हुई। पुलिस ने कार और तीन युवकों की तलाश शुरू की। बीकानेर शहर के सांगलपुरा, तिलक नगर और जेएनवी कॉलोनी क्षेत्रों में तलाश के बाद पुलिस को सागर रोड स्थित डीमार्ट के पास कार और बैठे तीन युवक मिले। पूछताछ में दो युवकों ने बताया कि वे फाइनेंस कंपनी में काम करते हैं और वाहन जांच के लिए ट्रक को रोका था। थानाधिकारी ने बताया कि झूठी सूचना फैलाने के आरोप में चारों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार आरोपियों में ट्रक ड्राइवर गजानंद ब्राह्मण निवासी महाजन, दिनेश उर्फ रामनारायण बिश्नोई निवासी सावंतसर, जितेंद्र डूडी नापासर, पूनमचंद उर्फ पवन ब्राह्मण निवासी ठुकरियासर शामिल है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |