
लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे बीकानेर के युवक ने की खुदकुशी





लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे बीकानेर के युवक ने की खुदकुशी
श्रीगंगानगर। कोतवाली थाना क्षेत्र की सेतिया कॉलोनी में किराये के मकान में लिव इन रिलेशनशिप में रह रहे एक युवक ने आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार, लूणकरणसर निवासी कैलाश वाल्मीकि की पत्नी उसे छोड़कर चली गई थी। इसके बाद वह चूरू जिले के साहवा निवासी रिश्तेदार रेणु वाल्मीकि के साथ लिव इन में रह रहा था। शुक्रवार को कैलाश ने घर में ही खुदकुशी कर ली।
जांच अधिकारी ने बताया कि मौके पर शराब की बोतलें मिली हैं, जिससे आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में तैश में आकर उसने यह कदम उठाया। कैलाश निजी अस्पताल में सफाई कर्मचारी था। रेणु की ओर से पुलिस ने मर्ग दर्ज की है।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |