बीकानेर: ऑनलाइन निगरानी में पुलिस गश्त का नया फॉर्मूला, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: ऑनलाइन निगरानी में पुलिस गश्त का नया फॉर्मूला, पढ़ें ये खबर

बीकानेर: ऑनलाइन निगरानी में पुलिस गश्त का नया फॉर्मूला, पढ़ें ये खबर

बीकानेर। दीपावली सहित आगामी त्योहारों पर आमजन को सुरक्षित माहौल देने के लिए बीकानेर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था का पूरा पैटर्न बदल दिया है। अब हर दिन, शहर से गांव तक गश्त होगी। इस गश्त में हथियारबंद जवान और पुलिस अधिकारी शामिल रहेंगे। त्योहारी सीजन में हर रात सीओ, थानाधिकारी और ड्यूटी ऑफिसर ड्यूटी पर रहेंगे। अधिकारियों की रोटेशन प्रणाली के तहत गश्त का शेड्यूल तय किया गया है। गश्त का निरीक्षण रात में वरिष्ठ अधिकारी करेंगे। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) सौरभ तिवाड़ीके अनुसार, त्योहार के दौरान किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अभय कमांड एंड पुलिस कंट्रोल रूम से गश्त की ऑनलाइन मॉनिटरिंग होगी। इसके लिए एक विशेष व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, जिसमें हर गश्ती टीम अपनी रिपोर्ट, फोटो और वीडियो साझा करेगी। इस ग्रुप पर पुलिस अधीक्षक और एएसपी स्तर के अधिकारी स्वयं निगरानी रखेंगे।

दीपावली तक सभी होटल और ढाबों की नियमित जांच की जाएगी। थाना पुलिस ठहरने वालों का रिकॉर्ड और दस्तावेज जांचेगी। उनके आने का उद्देश्य और संपर्क व्यक्ति की जानकारी लेगी। सभी विवरण अलग रजिस्टर में दर्ज किए जाएंगे। रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड क्षेत्रों में सादे वर्दी में पुलिस जवान तैनात रहेंगे, जो संदिग्ध व्यक्तियों की जांच करेंगे। गश्त के दौरान वारदात, दुर्घटना या संदिग्ध गतिविधि की सूचना मिलते ही दल को मौके पर पहुंचना होगा। गश्त में अनुपस्थित या लापरवाह पाए जाने वाले अधिकारी-कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |