
बेरोजगार युवकों से करोड़ों का साइबर फ्रॉड, स्कॉलरशिप देने का झांसा देकर खुलवाए बैंक अकाउंट





बेरोजगार युवकों से करोड़ों का साइबर फ्रॉड, स्कॉलरशिप देने का झांसा देकर खुलवाए बैंक अकाउंट
श्रीगंगानगर जिले के बुधरवाली गांव के आठ बेरोजगार युवकों को हर महीने स्कॉलरशिप दिलाने का झांसा देकर साथ साइबर ठगी करने का मामला सामने आया है। ठगों ने पैसे मिलने का लालच देकर युवकों के बैंक अकाउंट्स खुलवाए और फिर बैंक अकाउंट्स में साइबर फ्रॉड के लाखों रुपए डलवाकर हड़प लिए। एसीजेएम कोर्ट, सादुलशहर में दी शिकायत में युवकों ने बताया- वह बेरोजगार युवक हैं और प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं। वह रोजाना बुधरवाली से श्रीगंगानगर आना-जाना करते हैं। मुख्य आरोपी रमेश कुमार निवासी बुधरवाली ने जनवरी 2025 में उनसे कहा कि बैंक में उसके अधिकारी जानकर हैं। बैंक में केंद्र सरकार की एक योजना चल रही है, जिसके तहत प्रत्येक छात्र को केंद्र सरकार द्वारा हर महीने 3 हजार रुपए की स्कॉलरशिप दी जा रही है।
इसके बाद आरोपी रमेश कुमार, रहीश खान (बाड़मेर) व राधेश्याम (छापांवाली) ने युवकों से उनके आधार कार्ड और पासपोर्ट साइज फोटो ले लिए। बाद में सिटी यूनियन बैंक, आईडीबीआई, कैनरा बैंक और पंजाब एंड सिंध बैंक की वेबसाइट्स पर ऑनलाइन वीडियो केवाईसी के जरिए अकाउंट्स खोल दिए गए। इन बैंक अकाउंट्स में युवकों के मोबाइल नंबर की बजाय आरोपियों ने अपने और उनके साथियों के नंबर दर्ज करवा दिए। युवकों को न तो एटीएम कार्ड मिले और न ही बैंक अकाउंट्स में हुए लेन-देन की कोई जानकारी।

