
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देशभर के चुनिंदा थानों से करेंगे संवाद, बीकानेर जिले से इस थाने का हुआ चयन





केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह देशभर के चुनिंदा थानों से करेंगे संवाद, बीकानेर जिले से इस थाने का हुआ चयन
बीकानेर। केंद्रीय स्तर पर विशेष समीक्षा के लिए बीकानेर जिले के नोखा थाना का चयन किया गया है। आगामी 13 अक्टूबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जयपुर से सीधे नोखा थाना से जुड़ेंगे। सुबह 11 बजे निर्धारित इस वीसी कार्यक्रम में गृह मंत्री देशभर के चुनिंदा थानों से संवाद करेंगे और पुलिस आधुनिकीकरण व नए कानूनों के प्रभावी क्रियान्वयन पर चर्चा करेंगे। नोखा थाना परिसर में इस अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा, जिसमें पुलिस मित्र, सीएलजी सदस्य, गणमान्य नागरिक और स्थानीय प्रतिनिधि शामिल होंगे। थाना प्रभारी सीआई अरविंद भारद्वाज ने बताया कि यह अवसर जिले के लिए गौरवपूर्ण है, क्योंकि यह संवाद न केवल पुलिस व्यवस्था को मजबूत करेगा, बल्कि जनता और पुलिस के बीच विश्वास व समन्वय को भी और सुदृढ़ बनाएगा।

