
वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जानें क्या हुई चर्चा





वसुंधरा राजे से मिलने पहुंचे सीएम भजनलाल शर्मा और भाजपा प्रदेशाध्यक्ष, जानें क्या हुई चर्चा
जयपुर। सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे से उनके आवास पर मुलाकात की। तीन नेताओं के बीच अंता विधानसभा उपचुनाव को लेकर चर्चा हुई।
सीएम करीब 1 घंटे बाद वसुंधरा राजे के आवास से निकल गए, जबकि मदन राठौड़ रुके रहे। मुख्यमंत्री के जाने के बाद मदन राठौड़ और वसुंधरा राजे के बीच करीब आधे घंटे और बात हुई।
वसुंधरा राजे से मुलाकात के बाद मीडिया से बातचीत में मदन राठौड़ ने कहा- हमारे यहां टिकट सर्वे के आधार पर दिया जाता है। हम समन्वय के आधार पर टिकट देंगे और चुनाव भी जीतेंगे।
राजे से बातचीत को लेकर राठौड़ ने कहा- संगठन और चुनाव की बात होती है। टिकट में राजे की भावनाओं का सम्मान भी रखा जाएगा।
एक ही गाड़ी से राजे के आवास पर पहुंचे भजनलाल और मदन राठौड़
वसुंधरा राजे के आवास पर आने से पहले से सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के बीच सीएमआर में बातचीत हुई। इसके बाद दोनों नेता एक ही गाड़ी से राजे के आवास पर पहुंचे। यहां तीनों के बीच मुख्य रूप से अंता उप चुनाव और संगठनात्मक मुद्दों पर बातचीत हुई।
वसुंधरा के बेटे के लोकसभा क्षेत्र में आती है अंता सीट
अंता विधानसभा सीट वसुंधरा राजे के बेटे दुष्यंत सिंह के लोकसभा क्षेत्र में आती है। हाड़ौती अंचल को राजे का क्षेत्र माना जाता है। ऐसे में इस चुनाव से राजे की प्रतिष्ठा भी जुड़ी है। यही वजह है कि बीजेपी अभी तक अंता से प्रत्याशी घोषित नहीं कर पाई है।
पार्टी चाहती है कि इस सीट पर राजे की राय को पूरा महत्व दिया जाए। इसी सिलसिले में विचार-विमर्श करने सीएम भजनलाल शर्मा और प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ राजे आवास पर पहुंचे।

