बीकानेर : इस जगह दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगदी पार कर ले गए चोर

बीकानेर : इस जगह दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगदी पार कर ले गए चोर

बीकानेर : इस जगह दो घरों को निशाना बनाकर लाखों के गहने और नगदी पार कर ले गए चोर
बीकानेर। शहर के साथ अब ग्रामीण क्षेत्रों में भी चोरी के मामले बढऩे लगे है। चोरी की ताजी घटना श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के धनेरु गांव से सामने आई है। जहां बुधवार को एक बार फिर चोरों का आतंक देखने को मिला। गांव के दो अलग-अलग घरों में चोरी की वारदातों ने ग्रामीणों में भय और आक्रोश दोनों पैदा कर दिए हैं। चोरों ने दिनदहाड़े और रात के समय दो परिवारों को निशाना बनाते हुए लाखों रुपये के गहने और नगदी पर हाथ साफ कर दिया।
पहली वारदात सुमनदेवी पत्नी दिवंगत मालाराम स्वामी के घर में हुई। पीडि़ता ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि वह बुधवार सुबह अपने पुत्र के साथ खेत पर गई थी। शाम करीब साढ़े छह बजे जब वे घर लौटे तो देखा कि साइड वाला दरवाजा खुला था और घर की लाइटें व पंखा चालू थे। अंदर जाकर देखा तो अलमारी व संदूकों के ताले टूटे हुए थे। चोर घर से चार जोड़ी चांदी की पायल, तीन सोने के मंगलसूत्र, सोने की रखड़ी, कान के बाले व लूंग, तीन चांदी के सिक्के, 90 हजार रुपये नकद और मोटरसाइकिल के कागजात चोरी कर ले गए।
दूसरी वारदात में कंवराराम पुत्र रेवंतराम ब्राह्मण के घर को निशाना बनाया गया। कंवराराम ने बताया कि वह परिवार सहित खेत में ढाणी बनाकर रहते हैं। गुरुवार सुबह जब वे घर लौटे तो दरवाजा खुला मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने अलमारियों और संदूकों के ताले तोडक़र घर का कीमती सामान उड़ा लिया। चोरी हुए सामान में 12 जोड़ी चांदी की पायल, चांदी के कड़े, आंवला, तागड़ी, बिछुड़ी, अंगूठियां, ब्रासलेट, सोने की रखड़ी, हार, झूमके, सात सोने की अंगूठियां, मंगलसूत्र, ठूस्सी, बोरिया और 37 हजार रुपये नकद शामिल हैं। वारदातों की सूचना मिलने पर श्रीडूंगरगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घरों का मौका-मुआयना किया। पुलिस ने दोनों मामलों में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण की जांच हैड कांस्टेबल देवाराम को सौंपी गई है। गांव में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भारी रोष है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से शीघ्र चोरों की गिरफ्तारी और चोरी गए सामान की बरामदगी की मांग की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |