
धोखा देकर महिला से रुपये हड़प लिये व फैक्ट्री पर कब्जा करने का प्रयास कर धमकाया





धोखा देकर महिला से रुपये हड़प लिये व फैक्ट्री पर कब्जा करने का प्रयास कर धमकाया
बीकानेर। महिला को धोखा देकर उसके रुपए और जेवरात हड़पने तथा रानीबाजार स्थित फैक्ट्री पर कब्जा करने के लिए धमकाने का आरोप लगाते हुए कोटगेट पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है।
रानीबाजार में बजाज विला निवासी सुजाता बजाज की ओर से कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज मुकदमे में बताया गया है कि करीब एक साल पहले नत्थूसर बास निवासी लोकेन्द्र माली और भुट्टों का बास निवासी मुकेश खान के साथ लालगढ़ रेलवे हॉस्पिटल के पास प्राइवेट फायनेंस का ऑफिस खोला था। दोनों ने विश्वास में लेकर उससे और पति ओमप्रकाश के नाम से 500-500 रुपए के स्टांप और पेपर पर साइन करा लिए।
अक्टूबर, 24 में लोकेन्द्र ने बहनों की डिलिवरी के बारे में बताया और सोने के जेवरात लेने की आवश्यकता जताई। उसे तेलीवाड़ा से 6.30 लाख रुपए के जेवरात दिलाए। बाद में रुपए मांगे तो टालमटोल करने लगा। 5 माह पूर्व ऑफिस जाकर लोकेन्द्र से रुपए मांगे तो उसने गालियां निकाली। लोकेन्द्र, मुकेश खान, वसीम, रासिद अली और अन्य ने पिस्टल दिखाकर धमकाया और पति व परिवार को जान से मारने की धमकी दी। फर्जी कागजात तैयार कर उधार दिए 12.50 लाख रुपए मांगे। रानीबाजार स्थित फैक्ट्री पर कब्जा करने के लिए कागजात तैयार कर लिए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है जिसकी जांच एएसआई राधेश्याम को सौंपी गई है।

