शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के ट्रांसफर लिस्ट को लेकर आई ये बड़ी खबर

शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के ट्रांसफर लिस्ट को लेकर आई ये बड़ी खबर

शिक्षा विभाग में व्याख्याताओं के ट्रांसफर लिस्ट को लेकर आई ये बड़ी खबर

बीकानेर। शिक्षा महकमें के लेक्चरर दीपावली तो आराम से मनाएं लेकिन उसके बाद ट्रांसफर के लिए तैयार रहें। शिक्षा मंत्री मदन दिलावर के संकेत के बाद शिक्षा विभाग में लेक्चरर के ट्रांफसर सूची तैयार होना शुरू हो गई है। बीकानेर से 4 कर्मचारियों को सूची फाइनल करने के लिए जयपुर बुलाया है। सभी के फोन भी स्विच ऑफ हो गए। सूची अभी अपडेट हो जाएगी लेकिन जारी दीवाली के बाद होगी। वैसे तो प्रिंसिपल के साथ-साथ लेक्चरर की तबादला सूचियां अगस्त में ही तैयार कर ली गई थी लेकिन सीएमओ से अप्रूवल नहीं मिलने के कारण प्रिंसिपल के ही तबादले हो सके। पिछले महीने शिक्षा मंत्री ने बयान दिया था कि जल्द ही व्याख्याता और सेकंड ग्रेड शिक्षकों की तबादला सूचियां भी जारी की जाएगी।

बताया जा रहा है कि दीपावली के बाद करीब 3 से 4 हजार व्याख्याता के स्थानांतरण होने की संभावना है। पिछले महीने 26 सितंबर को हुई वाइस प्रिंसिपल की डीपीसी में 11838 व्याख्याताओं का वाइस प्रिंसिपल पदों पर चयन हुआ है। जबकि व्याख्याताओं के तबादलों के लिए सूचियां अगस्त में ही फाइनल कर दी थी। इसलिए अब इन सूचियों का फिर से वेरिफिकेशन किया जा रहा है। जो व्याख्याता पदोन्नत होकर वाइस प्रिंसिपल बन गए हैं उनके नाम को सूचियां में से हटाया जाएगा।

तबादले उन्हीं लेक्चरर के होंगे जिनकी या तो लंबे समय से कोई शिकायत है या राजनीतिक गतिविधियों में लिप्त हैं। कांग्रेस कार्यकाल में अच्छी जगह लगाए लेक्चरर को भी इधर से उधर किया जा सकता है। आरएसएस और विधायकों को ट्रांसफर में तवज्जो दी जाएगी। हालांकि प्रदेश में लेक्चरर की संख्या तो 50 हजार के आसपास है मगर 10% तक ही लेक्चरर यानी अधिकतम 5000 तक के ही ट्रांसफर होने के आसार हैं।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |