
बीकानेर में इस जगह शराब पार्टी के बाद युवक के साथ किया कुकर्म





बीकानेर में इस जगह शराब पार्टी के बाद युवक के साथ किया कुकर्म
बीकानेर। खाजूवाला में एक युवक को शराब पिलाकर नशे की हालत में उसके साथ कुकर्म करने का मामला सामने आया है। पीड़ित युवक ने घटना के संबंध में पुलिस को रिपोर्ट दी है। खाजूवाला थाना पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया है कि 25 साल का युवक 25 सितंबर से एक राजकीय छात्रावास में रंग-रोगन का काम कर रहा था। उस कार्य का ठेकेदार हनुमानगढ़ निवासी गणेशाराम भाट एक अक्टूबर को खाजूवाला आया। शाम को उसने काम का हिसाब किया और रात को शराब और मीट पार्टी की। इस दौरान उसने पीड़ित युवक को ज्यादा शराब पिला दी। नशे में होने के कारण पीड़ित युवक बाहर चारपाई पर सो गया और उसे गहरी नींद आ गई। गणेशाराम उसे नशे की हालत में कमरे के अंदर ले गया और उसके साथ कुकर्म किया। पीड़ित युवक को होश आया तो वह नग्न हालत में था और शरीर दर्द कर रहा था।
आरोपी गणेशाराम पीड़ित को बीकानेर ले गया और अपने मौसा-मौसी के घर तीन-चार दिन तक रखा। बाद में पीड़ित ने अपने परिजनों को बताया और पुलिस के पास पहुंचा। खाजूवाला थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है जिसकी जांच एएसआई श्रवण कुमार को सौंपी गई है। पुलिस ने पीड़ित का मेडिकल मुआयना कराया है। एफएसएल की टीम ने मौके पर जांच-पड़ताल की है।

