[t4b-ticker]

कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट

बीकानेर। गृहकलेश के चलते बाप बेटे के हुई कहासुनी में बेटे ने अपने ही पिता को मौत के घाट उतारा दिया। जानकारी के अनुसार जिले के कतरियासर गांव में हुई हत्या के बाद पूरे गांव सहम गया बताया जा रहा है घटना के बाद बेटे मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे जामसर थानाधिकारी गौरव खिडिया ने बताया कि गृहकलेश के चलते बाप बेटे के बीच किसी बात को लेकर गहमागहमी हुई जिसमें गुस्से में आकर कतरियासर गांव निवासी कुम्भाराम (46) पुत्र फुसाराम मेघवाल की उसके ही बेटे ने लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। झगड़े की सूचना परिजनों व ग्रामीणों ने पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची। शव को कब्जे लेकर पीबीएम अस्पताल की मोर्चरी भिजवाया। एसएचओ खिडिय़ा ने बताया कि हत्या की वजह घरेलू कलेश सामने आ रहा है। बताते हैं कि बुधवार रात को बाप-बेटे में झगड़ा हुआ था। उसके बाद बेटे ने तेश में आकर पिता पर लाठी से ताबड़तोड़ वार कर दिया, जिससे कुम्भाराम की मौके पर ही मौत हो गई। कुम्भाराम की हत्या उसकी के बेटे हेतराम ने की है। पुलिस आरोपी की धरपकड़ में जुटी है।

Join Whatsapp