
बीकानेर : इस हाइवे पर दो हादसे, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल, दुर्घटना को देखने रुके तीन जनों को बाइक ने मारी टक्कर





बीकानेर : इस हाइवे पर दो हादसे, अनियंत्रित होकर पलटा ट्रक, दो घायल, दुर्घटना को देखने रुके तीन जनों को बाइक ने मारी टक्कर
बीकानेर। श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के गांव बेनीसर व हेमासर के बीच नेशनल हाइवे पर एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में ट्रक में सवार दो लोग घायल हो गए है। ट्रक में ट्यूबवेल का सामान भरा था। दोनों घायलों को यहां से गुजर रही 108 श्रीडूंगरगढ़ व लखासर टोल प्लाजा की एंबुलेंस में अस्पताल पहुंचाया गया है। आपणो गांव सेवा समिति के सेवादार भी मौके पर पहुंचे। गंभीर घायल जोधपुर निवासी देवीसिंह पुत्र बालसिंह को बीकानेर रेफर कर दिया गया है। एक अन्य घायल गिरधारीसिंह पुत्र जलसिंह का उपजिला अस्पताल में ईलाज किया जा रहा है।
वहीं, इस दुर्घटना को देखने रुके तीन जनों को एक बाइक सवार ने टक्कर मार दी, जिससे तीनों चोटिल हुए है। बिग्गा निवासी रिंकी पुरोहित व उसकी बेटी जयश्री, श्रीडूंगरगढ़ निवासी नंदलाल चोटिल हुए है। तीनों को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों द्वारा ईलाज किया जा रहा है। हादसे की सूचना पर पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची व छानबीन कर शुरू की।

