
राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय और चतुर्थ के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन





राजकीय महारानी सुदर्शन कन्या महाविद्यालय बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की इकाई तृतीय और चतुर्थ के द्वितीय एक दिवसीय शिविर का आयोजन
बीकानेर। राजकीय एम एस कॉलेज बीकानेर में राष्ट्रीय सेवा योजना की तृतीय व चतुर्थ इकाई के द्वितीय एक दिवसीय विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसके अंतर्गत NSS और महाविद्यालय नशा मुक्ति केंद्र नई किरण के संयुक्त तत्वाधान में नशा मुक्ति जागरूकता विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में अनूपगढ़ के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र कुमार चौधरी के पधारे।
शिविर की विधिवत शुरुआत प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस, मुख्य अतिथि, कार्यक्रम अधिकारियों अंजू सांगवा और सुनीता बिश्नोई, नई किरण प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने माँ सरस्वती के समक्ष माल्यार्पण करके की। सर्वप्रथम प्राचार्य डॉ. नवदीप सिंह बैंस ने मुख्य अतिथि, उपस्थित संकाय सदस्यों और स्वयंसेविकाओं का स्वागत अभिवादन करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेंद्र चौधरी के द्वारा यूनाइटेड नेशन एवं अनेक देशों में उनके द्वारा किए गए कार्यों की जानकारी दी। अपने संबोधन में प्राचार्य डॉ नवदीप सिंह बैंस ने कहा कि आज बहुतायत मात्रा में नशे की प्रवृत्ति बढ़ती जा रही है, सबसे अधिक महत्वपूर्ण बात तो यह है कि युवा समाज की इस विडंबना के प्रति दूसरे युवाओं को किस तरह सजग कर सकता है। तत्पश्चात ASP सुरेंद्र चौधरी ने व्याख्यान की शुरुआत करते हुए नशे के विभिन्न प्रकारों की जानकारी देते हुए कहा कि नशा व्यक्ति के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत गहरा प्रभाव डालता है। अपने प्रेरणादाई संबोधन में उन्होंने युवाओं को सेवा ,अनुशासन, नेतृत्व और समाज में अपनी पहचान प्रतिष्ठा को बढ़ाते हुए अपेक्षा की कि युवा न केवल स्वयं नशा मुक्त रहे, बल्कि अपने परिवार, मित्र और समाज को भी इस बुराई से बचाने में सहयोग प्रदान करें। विभिन्न देशों में कार्य करते हुए उन्होंने अपने अनुभव से बताया कि किसी भी देश का व्यक्ति जो नशा करता है, वह परिवार और समाज के तो किसी काम का नहीं रहता बल्कि राष्ट्र निर्माण में भी उसकी कोई भूमिका नहीं रहती है। अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि युवाओं को संगत पर ध्यान रखना चाहिए क्योंकि साथी एक बार शौक के रूप में नशे को शुरू कराते हैं। जिसका अंतिम परिणाम बहुत घातक होता है इसलिए नशे के प्रति सदैव जागरूक रहे, इसमें कोई वापसी नहीं है।
नशा मुक्ति केंद्र प्रभारी रवीन्द्र शर्मा ने केंद्र की विभिन्न वर्ष पर्यंत गतिविधियों के बारे में जानकारी प्रदान की एवं केन्द्र एवं राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही इस योजना के माध्यम से छात्राओं
को आगामी विभिन्न कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर भाग लेने के लिए आह्वान किया। प्राचार्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चौधरी के नेतृत्व में छात्राओं को नशा मुक्ति की शपथ भी दिलाई गई।
कार्यक्रम अधिकारी सुनीता बिश्नोई द्वारा आगन्तुकों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। व्याख्यान में महाविद्यालय संकाय सदस्य प्रो. रीना साहा, प्रो. असित गोस्वामी, प्रो. महेश रचयिता, डॉ धर्मवीर कटेवा, डॉ राजपाल, डॉ विनोद कुमारी, डॉ हिमांशु काण्डपाल, डॉ रविशंकर व्यास, डॉ अमृता सिंह, नैना टाक, तनुजा कंवर उपस्थित रहे।
व्याख्यान के पश्चात कार्यक्रम अधिकारियों द्वारा स्वयंसेविकाओं की शारीरिक दक्षता व कौशल को परखने हेतु विविध गतिविधियों का आयोजन किया गया जिसके परिणाम स्वरूप इकाई तृतीय की स्वयंसेविका मनीषा स्वामी और इकाई चतुर्थ की स्वयंसेविका यशिका ओझा का चयन आगामी गणतंत्र दिवस परेड (Pri RD Camp) हेतु किया गया। कार्यक्रम अधिकारियों अंजू सांगवा और सुनीता विश्नोई के साथ मिलकर स्वयंसेविकाओं ने NSS कक्ष की सफ़ाई करके साज-सज्जा की। शिविर के अंत में स्वयंसेविकाओं को अल्पाहार वितरित किया गया।अतिरिक्त विभिन्न संकाय सदस्य भी उपस्थित रहे। नशा मुक्ति केंद्र की प्रेरक सुनीता बिश्नोई के द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

