
एफआरटी कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने उचित मुआवजे को लेकर लगाया धरना





एफआरटी कर्मचारी की करंट लगने से हुई मौत, परिजनों ने उचित मुआवजे को लेकर लगाया धरना
बीकानेर बीकानेर के छत्तरगढ़ में 465 आरडी दामोलाई स्थित जीएसएस (ग्रिड सब स्टेशन) में एक एफआरटी कर्मचारी की करंट लगने से मौत हो गई। बिजली लाइन के रखरखाव कार्य के दौरान सागर पुत्र रामप्रताप नायक (निवासी 4 केडब्लूएम) करंट की चपेट में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।स्थानीय लोगों और सहकर्मी कर्मचारियों ने सुरक्षा उपकरणों को लेकर सवाल उठाए हैं। उन्होंने बताया कि संधा कंपनी द्वारा संचालित एफआरटी टीम को पर्याप्त सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराए जाते हैं। कर्मचारियों को अक्सर बिना उचित सुरक्षा साधनों के उच्च वोल्टेज लाइनों पर काम करने भेजा जाता है।
अस्पताल के बाहर ग्रामीणों ने दिया धरना
घटना के बाद मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राजकीय चिकित्सालय के बाहर धरना शुरू कर दिया। वे मृतक आश्रित को उचित मुआवजा और संविदा पर नौकरी देने की मांग कर रहे हैं।
ग्रामीणों ने इस घटना को घोर लापरवाही का परिणाम बताया है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों और कंपनी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए, प्रशासनिक अधिकारी भी स्थिति पर लगातार नजर बनाए हुए हैं।

