
बीकानेर: दम्माणी चौक में अचानक गिरा घर का छज्जा





बीकानेर: दम्माणी चौक में अचानक गिरा घर का छज्जा
बीकानेर। शहर के अंदरूनी इलाके दम्माणी चौक में गुरुवार को एक बड़ा हादसा टल गया, जब एक पुराने मकान का छज्जा अचानक गिर गया। जहां पर दम्माणी चौक में स्थित रामरतन दम्माणी के मकान के आगे का एक हिस्सा गिर गया। जो लंबे समय से जर्जर हालत में था। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, अचानक तेज आवाज के साथ मकान का आगे का हिस्सा भरभरा कर नीचे गिर पड़ा।
उस समय छज्जे के नीचे कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, जिससे जान-माल की हानि नहीं हुई। यदि वहां कोई खड़ा होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह मकान वर्षों पुराना है। लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जर्जर भवनों का जल्द से जल्द सर्वे कराकर उचित कदम उठाए जाएं।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |