
बीकानेर : जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में अग्निकांड के बाद पीबीएम प्रशासन अलर्ट, स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए किया प्रशिक्षित





बीकानेर : जयपुर एसएमएस हॉस्पिटल में अग्निकांड के बाद पीबीएम प्रशासन अलर्ट, स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए किया प्रशिक्षित
बीकानेर। एसएमएस अस्पताल में हाल ही में हुए अग्निकांड से सबक लेते हुए, बीकानेर के पीबीएम हॉस्पिटल प्रशासन ने आपदा प्रबंधन की ट्रेनिंग आयोजित की। इस ट्रेनिंग में 92 नर्सिंग ऑफिसर्स और 5 गार्ड्स समेत कुल 97 स्टाफ को आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए प्रशिक्षित किया गया। ट्रेनिंग में कर्मचारियों को आग लगने की स्थिति में तुरंत और प्रभावी कार्रवाई करने पर विशेष रूप से ध्यान दिया गया। ट्रेनिंग में घबराहट से बचाते हुए, मरीजों को, खासकर गंभीर (आईसीयू) और असहाय मरीजों को सुरक्षित रूप से दूसरे वार्ड या सुरक्षित क्षेत्रों में कैसे शिफ्ट किया जाए। इस ट्रेनिंग में डॉ. गौरीशंकर जोशी, नर्सिंग ऑफिसर मेवा सिंह और नर्सिंग ऑफिसर राजेंद्र बिजारणियां सहित नर्सिंग स्टाफ ने हिस्सा लिया।

