कूकणा ने कोलायत थाने से वीडियों संदेश जारी कर बोले पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे, मजबूती से अपनी बात रखेंगे

कूकणा ने कोलायत थाने से वीडियों संदेश जारी कर बोले पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे, मजबूती से अपनी बात रखेंगे

कूकणा ने कोलायत थाने से वीडियों संदेश जारी कर बोले पुलिस की लाठियों से नहीं डरेंगे, मजबूती से अपनी बात रखेंगे
बीकानेर। पिछले काफी दिनों से कांग्रेस के नेता रामनिवास कूकणा अपने साथियों के साथ आयुष्मान केयर सेंटर के खिलाफ धरना देकर आंदोलन कर रहे थे। लेकिन कलक्टर परिसर में प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने प्रदशनिकारियों पर जमकर भांजी लाठिया। इस दौरान कूकणा व उनके साथियों को कोलायत थाने लेकर गये है जहां व पुलिस की गिरफ्त में है। कोलायत थाने से एक वीडियो संदेश जारी कर स्पष्ट कहा कि न पुलिस की लाठियां और न ही मुकदमे उनके संघर्ष को रोक पाएंगे।
कूकणा ने दो टूक में कहा कि जब तक इस हॉस्पिटल को बंद नहीं किया जाएगा, हमारी लड़ाई जारी रहेगी। यह केवल पुलिस या सरकार के खिलाफ संघर्ष नहीं है, बल्कि उन हजारों पीडि़त परिवारों के न्याय की लड़ाई है, जिन्हें डॉक्टर की लापरवाही और लालच ने लूटा या उनके अपनों की जान ले ली।
उन्होंने आरोप लगाया कि हॉस्पिटल और डॉक्टर का सीधा दबाव पुलिस प्रशासन पर दिखाई दे रहा है। बावजूद इसके उनका कहना था कि हम किसान के बेटे हैं, झुकना हमारी फितरत नहीं। अगर जरूरत पड़ी तो हम जान भी दे देंगे, लेकिन न्याय की इस लड़ाई से पीछे नहीं हटेंगे।
अंत में कूकणा ने आमजन से अपील की कि वे इस आंदोलन में आगे आकर सहयोग करें ताकि हर पीडि़त को न्याय मिल सके।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |