
बीकानेर: कवंर सेन लिफ्ट नहर में गिरी कार, पानी में डूबने से युवक की मौत





बीकानेर: कवंर सेन लिफ्ट नहर में गिरी कार, पानी में डूबने से युवक की मौत
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। लूणकरणसर के मलकीसर हैड के पास मंगलवार रात एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर कवंर सेन लिफ्ट नहर में जा गिरी, जिससे कार में सवार एक युवक की डूबने से मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाल-बाल बच गया।
जानकारी के अनुसार, पीपेरा निवासी साहबराम अपने खेत जा रहा था। इसी दौरान पीछे से उसका परिचित नरेंद्र जाट निवासी पीपेरा अपनी कार लेकर आया और उसे साथ बैठा लिया। बताया जा रहा है कि नरेंद्र ने तेज और लापरवाही से कार चलाई, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरा। हादसे में साहबराम पानी में डूब गया, जबकि नरेंद्र को राहगीरों ने समय रहते बचा लिया।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को नहर से निकलवाकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। इस संबंध में पीपेरा निवासी दिनेश कुमार की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

